ताइवान में 7.7 की तीव्रता से आया भूकंप ,सात की मौत और 700 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ताइवान सरकार ने बताया है कि मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है ताइवान में यह भूकंप बुधवार 3 अप्रैल को 2024 को आया अमेरिकी वैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक यह एक तीव्र गति का भूकंप था भूकंप के कारण शहर में बिजली भी चली गई दक्षिणी जापान और फिलिपींस के द्वीपों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है ताइवान में इस भयंकर भूकंप के बाद कुछ तस्वीरें सामने आई है उन तस्वीरों को देखते हुए साफ पता चलता है की भूकंप कितनी तेजी से आया। तहलका न्यूज़ चैनल के लिए मिठ्ठू शाह की रिपोर्ट



