पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईद के मौके पर कोलकाता की रेड रोड में आयोजित ईद की नमाज़ में हिस्सा लिया और वहा लोगो को संबोधित भी किया | इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वह देश के लिए अपनी जान की बलि देंगी लेकिन वह राज्य में एक सामान्य सिविल कोड (UCC) और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लागू नहीं होने देंगी। उन्होंने दंगों के खिलाफ चेतावनी दी, लोगों को शांत रहने की सलाह दी। उन्होंने भाजपा की आलोचना की यदि कोई ब्लास्ट होता है तो वे (भाजपा) NIA को भेज देते हैं कि सबको गिरफ्तार कर लो. सबको गिरफ्तार करते-करते आपका देश ही सूना हो जाएगा. हम सुंदर आसमान चाहते हैं जिसके लिए सभी का साथ रहना जरूरी है.



