यूपी कैसरगंज से आचार संहिता उल्लंघन में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह बुरी तरह से फंस गए हैं । गोंडा की डीएम नेहा शर्मा के तेवर सख्त होने के बाद बिना अनुमति के वाहनों का काफिला निकालने के मामले में बृजभूषण पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही उन्हें नोटिस भी जारी किया गया है।इसके अलावा सांसद के काफिले के बारे में सूचना न देने वाले तीन पुलिस निरीक्षकों से भी जवाब तलब किया गया है। उपजिलाधिकारी करनैलगंज की ओर से सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह को बृहस्पतिवार को नोटिस जारी किया गया है। पूर्वानुमति के बिना एक दर्जन से अधिक वाहनों का काफिला निकालने तथा धारा 144 का उल्लंघन करने के चलते केस दर्ज कराया गया है। उनसे जवाब तलब किया गया है। वहीं, इस प्रकरण में कटराबाजार, परसपुर व करनैलगंज के प्रभारी निरीक्षकों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्हें स्पष्ट करना होगा कि उनके क्षेत्रों में धारा 144 के उल्लंघन के संबंध में सूचना उपजिलाधिकारी करनैलगंज के कार्यालय में क्यों उपलब्ध नहीं कराई गई। साथ ही, उन्हें इस प्रकरण में विधिक कार्रवाई कर सूचित करने के भी आदेश दिए गए हैं। आप को ये बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज से फिर 2024 चुनाव के लिए भाजपा से टिकट मांग रहे हैं भाजपा ने अभी तक कैसरगंज से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है जन चर्चा ये है और राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस बार बृजभूषण को भाजपा से टिकट नहीं मिलेगा। वैसे सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहले ही कह चुके हैं कि मैं चुनाव लडूंगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि किसी पार्टी या फिर निर्दल प्रत्याशी के रूप में लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव