यूपी के मथुरा से तीसरी बार बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव 2024) लड़ रहीं एक्ट्रेस से राजनेता बनीं हेमा मालिनी ने बुधवार को कहा कि वह खुद को भगवान कृष्ण की “गोपी” मानती हैं. मथुरा की सांसद ने संवाददाताओं से कहा, “मैं न तो नाम के लिए और न ही प्रसिद्धि के लिए राजनीति में शामिल हुई. मैं किसी भौतिक लाभ के लिए राजनीति में नहीं आई”. खुद को कृष्ण की गोपी बताते हुए हेमा मालिनी ने कहा चूंकि भगवान कृष्ण बृजवासियों से प्रेम करते हैं इसलिए उन्हें लगा कि यदि वो उन सभी लोगों की सेवा में काम करेंगी तो वो उनपर भी अपनी कृपा करेंगे.

