भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और यूपी गोंडा जिले से बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह को कोर्ट से झटका लगा है. बृजभूषण सिंह पर लगे कथित यौन उत्पीड़न मामले में आज 26 अप्रैल 2024 को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने आरोप तय करने का आदेश देने से पहले कुछ पहलुओं पर आगे की जांच की मांग करने वाली बृजभूषण शरण सिंह की याचिका को खारिज कर दिया दरअसल, बृजभूषण सिंह ने कोर्ट में इस मामले में अपनी याचिका दायर करते हुए नए सिरे से जांच करने की मांग की थी. बृज भूषण के खिलाफ आरोप तय करने पर कोर्ट ने अब 7 मई 2024 को अपना फैसला सुनाएगा.आप को ये भी बता दें कि भाजपा ने अभी तक गोंडा के कैसरगंज से किसी भी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है इसी सीट से बृजभूषण शरण सिंह बीजेपी के सांसद हैं। राजनीति के जानकारों का कहना है कि भाजपा कैसरगंज सीट पर दो कारणों के चलते अभी तक किसी भी प्रत्याशी के नाम की घोषणा इस लिए नहीं किया कि भाजपा को इस बात का इंतजार कर रही थी कि हरियाणा का चुनाव हो जाए और कोर्ट का फैसला बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ में आता है या फिर उनके फेवर में इसी बात पर बृजभूषण का टिकट फाइनल होना था। आज का फैसला बृजभूषण शरण सिंह के पक्ष में नहीं आया कोर्ट का फैसला इस लिए अब अधिक संभावना यही जताई जाती हैं कि बृजभूषण शरण सिंह का टिकट अब भाजपा से काटना तय माना जा रहा है।



