सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई 2024 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है। तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
उन्होंने कहा, सुबह यानी 11 मई को 11 बजे हम कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर में दर्शन करने जाएंगे और कल दोपहर 1 बजे पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। जेल से रिहा होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने जम कर आतिश बाज़ी की और केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाए। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है। अब केजरीवाल चुनाव प्रचार कर सकेंगे। तहलका न्यूज़ के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट



