BRAKING NEWS बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे व बीजेपी सांसद प्रत्याशी कैसारगंज लोकसभा सीट से करण भूषण शरण सिंह के काफिले की कार ने 3 बच्चों को रौंद दिया, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई, एक जिंदगी मौत की जंग लड़ रहा है! नेताओं की गाड़ियां जब काफिले में चलती है तो आम आदमी गरीब जो रोड पर चल रहा होता है उसकी वैल्यू सिर्फ कीड़े मकोड़े की तरह होती है। दर्जनों गाडियां का काफिला जब रोड पर निकलता है आम आदमी बेचारा उनकी धूल में उड़ता फिरता है। आखिर क्या कसूर उन गरीब बच्चों का पल भर में किसी का संसार उजड़ गया। बेहद दुखद घटना है। दोषियों पर कड़ी कारवाई होनी चाहिए।

