दर्ज़ी आर्टिजन विकास समिति अविलंब लागू करे सरकार : भारती
इदरीसिया दर्ज़ी फेडरेशन की मांग को पूरा कराने का प्रयास करूंगी : आसमा प्रवीण
शिक्षा के क्षेत्र में वीर अब्दुल हमीद इदरीसी 30 क्रांति लाएगा : मुनीर
अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं : प्रोफेसर मुस्लिम
दर्ज़ी समाज को सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित की जाए : राजू वारसी
हाजीपुर/महुआ(वैशाली) इदरीसिया दर्ज़ी फेडरेशन वैशाली के बैनर तले महुआ प्रखंड क्षेत्र के चकमोजाहिद गांव में इदरीसिया दर्ज़ी अधिकार सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन ऐतिहासिक बन गया।जहां जून की गर्मी के बावजूद सैंकड़ो की संख्या में लोगों ने शिरकत की और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता इदरीसिया दर्ज़ी फेडरेशन वैशाली के जिलाध्यक्ष मौलाना सुल्तान रजा व संचालन वैशाली के मशहूर पत्रकार सह इदरीसिया दर्ज़ी फेडरेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज अता ने की।कार्यक्रम में मैट्रिक/इंटर पास दर्जनों छात्र,छात्राओं को वीर अब्दुल हमीद इदरीसी 30 की ओर से मेडल,मोमेंटम और सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया।वहीं समाजिक कार्य कर्ता,साहित्यकार,शिक्षाविद,पत्रकार और इदरीसिया दर्ज़ी फेडरेशन के सक्रिय सदस्य समेत दर्जनों लोगों को भी शाल ओढ़ाकर,माला पहनाकर,डायरी,कलम और मेडल देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जदयू नेत्री व महुआ विधान सभा क्षेत्र से पूर्व जदयू प्रत्याशी डॉक्टर आसमा प्रवीण ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।मुख्य मंत्री ने देश में बिहार की अलग पहचान कायम कर दी है।शराब बंदी का ऐतिहासिक फैसला लेकर जो मिसाल पेश की है वह सदियों याद रखा जाएगा।अभी लोक सभा चुनाव में भी जदयू को मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के काम को लेकर ही 12 सीट मिली है और एनडीए की सरकार में अहम योगदान दिया है।डॉक्टर आसमा प्रवीण ने इदरीसिया दर्ज़ी फेडरेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से छात्र,छात्राओं को आगे बढ़ने का हौसला मिलता है।इन्होंने कहा कि इदरीसिया दर्ज़ी फेडरेशन की जो मांग है उसके लिए मैं खुद माननीय मुख्य मंत्री नीतीश कुमार से मिलकर बात करूंगी और प्रयास करूंगी कि सभी मांग जल्द पूरा हो।वहीं लोगों ने जोरदार नारा लगाते हुए कहा कि महुआ का विधायक कैसा हो,आसमा प्रवीण जैसा हो,आसमा प्रवीण जिंदाबाद।वहीं कार्यक्रम के उद्घाटन कर्ता व इदरीसिया दर्ज़ी फेडरेशन के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हम धन्यवाद देते हैं जिन्होंने सन 1965 भारत पाक जंग के नायक परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस को बिहार में राजकीय सम्मान समारोह के रूप में मनाने का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया वह हमेशा याद रखा जाएगा।हम शुक्र गुजार हैं स्वर्गीय रामविलास पासवान का जिन्होंने भारत सरकार में रेल मंत्री रहते हुए इदरीसिया दर्ज़ी फेडरेशन की मांग पर वीर अब्दुल हमीद के परिवार को रेलवे में नौकरी दी।हम शुक्र गुजार हैं बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव,राबड़ी देवी का जिनकी सरकार ने इदरीसिया दर्ज़ी समाज को एनेक्चर 1 का दर्जा दिया।जबकि आज भी हमारी कई मांगे बिहार सरकार से है।जिसमें दस्तकार दर्ज़ी आयोग का गठन,इदरीसिया दर्ज़ी समाज को एससी/एसटी का दर्जा,स्कूल ड्रेस,पुलिस वर्दी एवं सभी विभागों में सिलाई संबंधी काम दर्ज़ी समाज के लोगों को देने,वीर अब्दुल हमीद भवन का अविलंब निर्माण करने,बिहार सरकार द्वारा 2019 में गठित दर्ज़ी आर्टिजन विकास समिति को अविलंब लागू करने,दर्ज़ी विकास वित्त निगम की स्थापना अविलंब करने तथा सदियों से उपेक्षित दर्ज़ी समाज को सत्ता में भागीदारी दी जाए।वहीं इन्होंने कहा कि आप सभी दर्ज़ी समाज के लोग शिक्षित बनें,संगठित होकर संघर्ष करेंगे तो निश्चित ही हमारी मांगे पूरी होगी।वहीं पूर्व एडीएम मुनीर आलम ने संबोधित कर कहा कि हमारी कोशिश है कि वीर अब्दुल हमीद इदरीसी 30 के तहत समाज के बच्चों को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाया जाए।यह कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाएगा।जबकि जेपी यूनिवर्सिटी छपरा के प्रोफेसर मुस्लिम ने भी संबोधित कर कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक है।जहां छात्र,छात्राओं को इतनी संख्या में एक साथ प्रोत्साहित किया जा रहा है।सभी से अपील किया कि अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं।जबकि प्रदेश महासचिव राजू वारसी ने संबोधित कर कहा कि इदरीसिया दर्ज़ी फेडरेशन पूरी ताकत से अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहा है।बहुत जल्द अपनी मांगों को लेकर पटना की धरती पर बहुत बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेंगे।प्रदेश संगठन प्रभारी मोहम्मद जमशेद आलम उर्फ प्यारे ने भी संबोधित कर कहा कि सरकार को चाहिए कि जीविका दीदी के बदले दर्ज़ी समाज के लोगों को सिलाई का काम दे।हम सभी एकजुट होकर अपनी मांग सरकार से पूरा कराने की कोशिश जारी रखेंगे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जदयू नेत्री डॉक्टर आसमा प्रवीण को प्रदेश महासचिव मोहम्मद अख्तर इदरीसी ने शाल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर इदरीसिया दर्ज़ी फेडरेशन के वरिष्ठ नेता मोहम्मद हबीब बिलट चौक,प्रदेश संगठन सचिव मोहम्मद सफर आलम नवादा,वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर कलीम अशरफ,जदयू नेता मोहम्मद शहजाद अंसारी,समाजिक कार्य कर्ता मोहम्मद रिजवान अंसारी,मोहम्मद नौशाद जावज महनार,मोहम्मद शाहिद,मोहम्मद शकील सराय अफजल,अब्दुल वाहिद रोहुआ,खुशबू खातून छात्रा आदि ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर मोहम्मद गफ्फार महनार,मोहम्मद फहीम चक मोजाहिद,मोहम्मद दिलशेर महुआ,मोहम्मद मेराज जन्दाहा,मोहम्मद रमीज जन्दाहा,मोहम्मद तनवीर समी जन्दाहा,मोहम्मद इबरार कन्हौली,मोहम्मद अलाउद्दीन सराय,मोहम्मद मुर्तजा काशीपुर,मोहम्मद जमील लक्ष्मी पुर,मोहम्मद असगर लालगंज,मोहम्मद फूल हसनपुर वस्ती,मोहम्मद शर्फुद्दीन आइडीएफ सदस्य पटना,मोहम्मद आसिफ अता जन्दाहा,मोहम्मद फैसल समी जन्दाहा,आनंद मोहन आदि समेत अन्य गणमान्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक और सफल बनाया।अंत में प्रदेश मिडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज अता ने सभी लोगों को इस जून की गर्मी में भी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए दिल से शुक्रिया अदा किया।
साथ में फोटो