इरफ़ान जामिया वाला को मिला दादा साहब फाल्के सिने आर्टिस्ट एंड टेक्नीशियन अवार्ड.
बिहार वैशाली जिले से निकल कर रूपहले परदे तक पहुंचे जिले के इरफ़ान जामिया वाला को दादा साहेब फाल्के सिने आर्टिस्ट एंड टेक्नीशियन अवार्ड से सम्मानित किया गया .मुंबई के जुहू लेन अंधेरी वेस्ट में आयोजित समारोह में इरफ़ान जामिया वाला को सम्मानित किया गया । वैशाली जिले के महुआ प्रखंड के सिंघारा पंचायत के रहने वाले इरफ़ान ने कई वर्षों पहले रंगमंच से करियर की शुरुआत की थी। ईन्हों ने फिल्मों में भाग्य आजमाने के लिए बुलंद हौसले के साथ मुंबई पहुंच गए।
इरफ़ान जामिया वाला को बॉलीवुड का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित अवार्ड दादा साहब फाल्के सीने आर्टिस्ट एण्ड टेकनीशियन अवार्ड से नवाज़ा गया,
यह अवार्ड बेस्ट कलात्मक लेखक, निर्देशक व समाज सेवक के रूप में दिया गया,
इरफ़ान जामिया वाला ने बताया की 30 सालों में आंगिन्त छोटे बड़े अवार्ड मिला पर आज बॉलीवुड के सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित अवार्ड दादा साहब फाल्के सीने आर्टिस्ट एण्ड टेकनीशियन अवार्ड से नवाज़ा गया, इस से मैं बहुत खुश हूँ .
उसके लिए संस्था के सभी जुडी हुई मेंबर को तहे दिल से शुक्रिया, मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष सुनील जी और आयोजक सुरजीत जी को भी बहुत बहुत धन्यवाद करता हूँ..
