पूर्व वार्ड सदस्य मोहम्मद मासूम के नया घर का शानदार गृह प्रवेश
महुआ (वैशाली) फुलवरिया पंचायत ग्राम चक्काजीनिजाम के पूर्व वार्ड सदस्य मोहम्मद मासूम के घर का शानदार गृह प्रवेश दिनांक 18.06.2024 को किया गया। यह शुभ कार्य सुबह मुफ्ती अली रजा मिस्बाही के द्वारा अल्लाह के कलाम के साथ कुरान ख्वानी और फातिहाखानी के बाद गृह प्रवेश किया गया। इस शुभ अवसर पर मोहम्मद मासूम के द्वारा तमाम रिश्तेदार ,दोस्त अहवाल और गांव मोहल्ले के लोगों को दावते तकमील ए तामीर दिया गया। इस अवसर पर लोगों ने इस शानदार दावत का भरपूर लुत्फ उठाया और मोहम्मद मासूम और उनके भाई मोहम्मद तनवीर को नए घर के प्रवेश की बहुत-बहुत बधाई और मुबारकबाद दिया। इस नेक अवसर पर मो रफीक अंसारी,मास्टर मोहम्मद दिलशेर,मास्टर मोहम्मद आसिक, मास्टर मोहम्मद सिराज ,मास्टर मोहम्मद इफ्तिखार ,मोहम्मद अरशद ,मोहम्मद तमजीद ,डॉक्टर मोहम्मद सदीक ,डॉक्टर मोहम्मद साबिर, मोहम्मद कलाम ,मोहम्मद ताज आदि लोगों ने इस गृह प्रवेश उत्सव में शामिल होकर मोहम्मद मासूम और मोहम्मद तनवीर को मुबारकबाद पेश किया। समाजसेवी व मास्टर मोहम्मद दिलशेर ने मोहम्मद मासूम को बधाई देकर कहा आपके प्यारे निवास में नई शुरुआत और नया घर आप के लिए सौभाग्य ,समृद्धि और अनंत खुशियां लेकर आए ।मैं आपको प्यार ,हंसी और मधुरतम क्षणो से भरे घर के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
