हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज-आगरा फोर्ट-कोटा-अहमदाबाद के रास्ते
बरौनी और राजकोट के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार
हाजीपुर: 03.07.2024
यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज-आगरा फोर्ट-कोटा -अहमदाबाद के रास्ते बरौनी और राजकोट के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। यह स्पेशल अब सितम्बर माह के अंत तक चलायी जाएगी । विस्तारित अवधि के दौरान 09569 राजकोट-बरौनी स्पेशल के समय एवं ठहराव में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है जबकि 09570 बरौनी-राजकोट स्पेशल को संशोधित समयानुसार चलाया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है –
- गाड़ी संख्या 09569 राजकोट-बरौनी स्पेशल अब 27.09.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को राजकोट से 12.50 बजे खुलकर रविवार को 00.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 03.30 बजे बरौनी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09570 बरौनी-राजकोट स्पेशल अब 29.09.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को बरौनी से 22.30 बजे खुलकर सोमवार को 01.05 बजे पाटलिपुत्र, 05.15 बजे डीडीयू, 08.55 बजे प्रयागराज, 16.15 बजे टुंडला, 16.55 बजे आगरा फोर्ट, 20.30 बजे कोटा तथा मंगलवार को 09.05 बजे अहमदाबाद सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 13.50 बजे राजकोट पहुंचेगी।
इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच हैं।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
