बिहार वैशाली के लालगंज में नव पदस्थापित कृषि पदाधिकारी का लोगों ने किया स्वागत

लालगंज में नव पदस्थापित कृषि पदाधिकारी का लोगों ने किया स्वागत
महुआ। रेणु सिंह
लालगंज प्रखंड में नव पदस्थापित प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री राजीव कुमार के पदभार ग्रहण करने के बाद शुक्रवार को एक समारोह आयोजित कर उन्हें बुके, फूल- माला, साफा एवं शाल इत्यादि देकर सम्मानित किया गया। स्वागत समारोह के आयोजन के अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित और आत्मा अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि नव पदस्थापित प्रखंड कृषि पदाधिकारी, राजीव कुमार बहुत ही सहज, ब्यवहार कुशल एवं सरल स्वभाव के हैं। ये किसानों एवं कर्मचारियों के हितैषी हैं। इनके आने से किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का क्रियान्वयन एवं संचालन ससमय तथा नियमित रूप से होगा। किसान नेता, ओम प्रकाश शुक्ल ने इनके ब्यवहार, कार्य कुशलता एवं कार्य निष्ठा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर नव पदस्थापित प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सभी कृषि समन्यवक,किसान सलाहकार, बी टी एम, ए टी एम,कार्यपालक सहायक,लेखापाल इत्यादि अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करें। हम सभी टीमवर्क में अपने कार्यों को ससमय पूरा करें तो निश्चित रूप से हमारा बिहार आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर बधाई देने वालों में कृषि समन्यवक अमित रंजन, सुनील कुमार सिंह,किसान सलाहकार, अजय कुमार सिंह, संजय कुमार चरण, श्रीराम, धर्मेंद्र कुमार, अनिल कुमार, संतोष कुमार,सचिन कुमार किसान, अजय कुमार, अमन कुमार, श्रीनिवास शुक्ल, अमर चौरसिया, अरुण कुमार सिंह, शशि भूषण ठाकुर, जितेन्द्र ठाकुर इत्यादि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!