समर कैंप के पांचवें दिन ऊर्जा की बचत करें विषय पर कार्यशाला आयोजित।
गोरौल प्रखंड स्थित आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट में चल रहे हैं समर कैंप के पांचवें दिन का विषय ऊर्जा की बचत करें विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसके अनुसार ऊर्जा बचत से संबंधित गतिविधियां,इको क्लब में ऊर्जा टीम का गठन करना, सौर पैनल में निवेश पर गतिविधियां ,अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा ,भारत सरकार की पीएम सूरज घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में परिचर्चा, पेट्रोलियम के लिए इको क्लब टीम के सदस्यों की ड्यूटी रोस्टर तैयार करना ,अक्षय ऊर्जा स्रोतों पर सत्र आयोजित करना, पोस्टर /अन्य दृश्य सामग्री बनाकर विद्यालय नोटिस बोर्ड पर लगाना गतिविधियां संचालित की गई । इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शरण ने कहा कि ऊर्जा बचाने के लिए इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन विद्यार्थियों के लिए जरूरी है । ऊर्जा की समस्या के प्रति जागरूकता बढाना और इसके पर्यावरणीय प्रभावों को समझने में यह मदद करता है या ऊर्जा संरक्षण की आदतें विकसित करता है। इस अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया। इसके लिए बच्चों द्वारा पोस्टर एवं बैनर तैयार किए गए । जिसके के माध्यम से विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति निरंतर जागरूकता और ऊर्जा बचत के तरीकों को अपने पर बल दिया गया। वहीं इको क्लब के नोडल शिक्षक कुमार चंदन ने एक टीम गठित की जिसके माध्यम से ऊर्जा टीम विद्यार्थियों को नेतृत्व और टीमवर्क के महत्व को बताएगी । यह टीम ऊर्जा संरक्षण की दिशा में सक्रिय प्रयास करती है । सभा को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने कहा कि वास्तव में ऊर्जा की बचत करना जरूरी है ।पेट्रोलियम पदार्थों के कम खपत पर ध्यान देने की जरूरत है । इस अवसर पर सीमा कुमारी , कुमार चंदन ,नीतू कुमारी ,राकेश कुमार ,उमेश कुमार, रामबाबू राम ,सुरभि कुमारी ,राहुल कुमार चौधरी ,जय कृष्ण पाठक, जमालुद्दीन अंसारी ,अजीत कुमार, पूर्णिमा कुमारी, सुषमा कुमारी, ऋतुराज ,पूजा रानी एवं पंकज कुमार उपस्थित रहे।