मुजफ्फरपुर काँटी ब्लॉक के सदात पुर पंचायत के वार्ड नंबर –4 मे जिला स्तरीय एकता सर्वाइवल ग्रुप और समुदाय के साथ जॉइंट वर्कशॉप पर रोड मैप तैयार किया गया. समुदाय द्वारा गांव की समस्या को रखा गया. वार्ड नंबर 4 अभी बरसात के दौरान पानी लग जाने के कारण स्कूल के बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंच पाते है. वार्ड नंबर –4 में 500 लोगों की आबादी है. और यह सभी ग्रामीण रास्ता न होने की वजह से परेशान. गांव के खेतों में बारिश के समय में पानी लग जाता है जिस कारण से आने जाने में परेशानी होती है और दुर्घटना का शिकार होते हैं.( 2) इस गांव में सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं है जिस कारण इन्हें बरसात के समय में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है महिलाएं लड़की बहुत बीमार रहती है समुदाय द्वारा यह जानकारी दिया गया. इसके लिए ग्रामीणों द्वारा निर्णय लिया गया की काँटी ब्लॉक वीडियो साहब एवं सीओ साहब को आवेदन लिखकर के सभी समुदाय के लोग जाकर देंगे और इसका निपटारा करवाने का प्रयास करेंगे. यह सभी ग्रामीण अति पिछड़े समुदाय के लोग हैं जिन्हें सरकार से उम्मीद है कि उनके गांव में रोड की व्यवस्था और सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था करवाया जाएगा.