बिहार वैशाली में एआईएसएफ के छात्रों ने महुआ बिजली ऑफिस का किया घेराव.

एआईएसएफ के छात्रों ने महुआ बिजली ऑफिस का घेराव किया

महुआ बिजली ऑफिस पर एआइएसएफ का प्रदर्शन

पढ़ने के समय में बिजली गुल न हो इसकी गारंटी लो _प्रकाश प्रियदर्शी

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने महुआ बिजली ऑफिस का घेराव कर अपनी कई सूत्री मांगों को लेकर घंटो प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष छात्र नेता प्रकाश प्रियदर्शी ने किया । बिजली ऑफिस घेराव करने से पहले दर्जनों छात्रों ने महुआ बाजार के मिश्रा पेट्रोल पंप से जुलूस निकालकर पुरानी बाजार ,थाना चौक , पुल रोड , गांधी स्मारक चौक होते हुए बिजली ऑफिस पहुंचा । बिजली ऑफिस के बाहर तैनात पुलिस कर्मियों ने गेट बंद कर दिया इसके बाद छात्रों ने घंटो सभा किया ,नारा लगाया ।
सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रकाश प्रियदर्शी ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में बोर्ड की परीक्षा है , कई प्रतियोगी परीक्षा है लेकिन महुआ में पढ़ने के समय में ही बिजली गुल रहती है जिससे छात्रों को तैयारी प्रभावित हो रही है । महुआ में 24 घंटा बिजली देने की गारंटी करनी होगी ।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राज्य परिषद सदस्य सफदर इरशाद ने कहा कि क्षेत्र के लोगो को गलत बिल थमाया जा रहा है और बिजली 10_12 घंटो तक ठप रहती है जिससे यहां के लोगों में भारी आक्रोश है।हमारी मांग पूरा करने तक आंदोलन जारी रहेगा ।
घंटो प्रदर्शन करने के बाद बिजली ऑफिस के एसडीओ,महुआ के सीओ,थाना प्रभारी ने छात्रों से धरना स्थल पर मुलाकात किया छात्रों के सभी सवाल के जवाब में आश्वासन दिया उसके बाद प्रदर्शन को समाप्त कराया गया ।
इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में आदर्श रंजन यादव, उत्कर्ष महाराज उर्फ बच्चा बाबू ,विकास दास,अमित कुशवाहा,रितिक कुमार,धीरज कुमार,सुशांत कुमार,नितेश कुमार,प्रियांशु कुमार,सोनू कुमार,रौनित कुमार,पंकज कुमार समेत दर्जनों छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!