बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेदकर की 135वीं जयंती के उपलक्ष्य में
पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में एक समारोह का आयोजन
हाजीपुर-15.04.2025
भारत रत्न बाबा साहेब डा0 भीमराव अंबेडकर जी की 135वीें जयंती के उपलक्ष्य में पूर्व मध्य रेल, मुख्यालय, हाजीपुर में आज दिनांक 15.04.2025 को वैशाली रेल प्रेक्षागृह में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन किया । कार्यक्रम में पूमरे के प्रधान विभागाध्यक्षों व उच्चाधिकारियों सहित, यूनियन, एससीएसटी एशोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा भी बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने समाज में समानता, न्याय एवं समरसता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था । बाबा साहब के जयंती दिवस को विश्व में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है क्योंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले बाबा साहब को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है । बाबा साहब को किसी जाति, धर्म, क्षेत्र, संप्रदाय आदि में बांधकर नही रखा जा सकता है क्योंकि उन्होंने न केवल दबे-कुचले समाज को मुख्य धारा में शामिल करने के लिए आवाज उठाई और मार्ग प्रशस्त किया बल्कि अर्थव्यवस्था, महिला उत्थान एवं सामाजिक सुधारों के क्षेत्र में भी अनेक कार्य किए जिससे हमारी आर्थिक व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक क्षेत्र में काफी सुधार हुआ । महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि बाबा साहब के जयंती के उपलक्ष्य में हमें यह प्रण लेना है कि उनके बताए गए प्रगतिशील मूल्यों का पालन करते हुए हम देश, समाज को ज्यादा समावेशी, ज्यादा प्रगतिशील बनाने की दिशा में निरंतर कार्य करते रहेंगे ।
इसके उपरांत बाबा साहेब के जीवनी पर आधारित एक नाटक का भी मंचन किया गया जिसे उपस्थित अधिकारियों एवं रेलकर्मियों द्वारा काफी सराहा गया । इस अवसर पर ईसीआरईयू के महासचिव श्री मृत्युंजय कुमार, ऑल इंडिया एससीएसटी रेल इम्प्लाइज एशोसिएशन, पूमरे के जोनल सचिव श्री पवन कुमार राम तथा अपर जोनल सचिव श्री शंभुनाथ राम ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन मूल्यों पर अपने-अपने विचार रखे ।
