रेलवे कर्मचारियों ने जाना सर्वजन दवा सेवन अभियान का महत्व

रेलवे कर्मचारियों ने जाना सर्वजन दवा सेवन अभियान का महत्व

-कैंप लगाकर रेलवे कर्मचारियों को खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवाएं
-रेलवे चिकित्सकों ने भी बताया दवाओं को सुरक्षित

समस्तीपुर। 8 अगस्त
फाइलेरिया उन्मूलन के लिए शुक्रवार से चलाए जाने वाले सर्वजन दवा सेवन पर गुरुवार को रेलवे कर्मचारियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्हें सर्वजन दवा सेवन के तहत खिलाई जाने वाली फाइलेरिया रोधी दवाएं और फाइलेरिया के कारण, लक्षण एवं निदान पर जानकारी दी गयी। पीसीआई के जिला समन्वयक रणधीर कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न संस्थानों में सर्वजन दवा सेवन के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को रेलवे मंडल के चिकित्सक डॉ सुनील कुमार और एसीएमएस डॉ श्री प्रकाश से मुलाकात कर फाइलेरिया के बारे में बताई गयी। गंदे पानी में पनपे मच्छर के कारण होने वाले इस रोग को सामान्य तौर पर हाथीपांव भी कहते हैं। इस रोग को पनपने में कम से कम 5 से 10 साल का समय लगता है। इस फाइलेरिया रोधी दवा को स्वस्थ और फाइलेरिया ग्रसित दोनों ही लोगों को खानी है। यह दवा फाइलेरिया से बचाव के लिए है।

रेलवे चिकित्सकों ने भी बताया दवा को सुरक्षित:

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान रेलवे के चिकित्सा पदाधिकारियों डॉ सुनील और डॉ श्री प्रकाश ने भी एमडीए/आईडीए के तहत दी जाने वाली आइवरमेक्टिन, डीईसी और एल्बेंडाजोल को जनमानस के लिए सुरक्षित बताया। उन्होंने कहा कि अगर इस दवा से किसी को मितली, हल्का बुखार, सिर दर्द या दस्त जैसे कुछ लक्षण दिखते हैं तो यह उनके लिए एक शुभ संकेत की तरह है। यह लक्षण तभी दिखेगे जब उनमें माइक्रोफाइलेरिया होगें। एमडीए अभियान के दौरान सभी रेल कर्मियों को कैंप लगाकर फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी। मौके पर पीसीआई से रणधीर कुमार तथा पीरामल से डिस्ट्रिक्ट लीड आदित्य कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!