ममता से मातृत्व की ओर
सन्तान सुख की प्राप्ति की चाहत सभी की होती है किन्तु शरीर में कुछ हार्मोन्स के कमी के कारण कुछ लोगों को संतान प्राप्ति में दिक्कतें आती है । किन्तु उन्हें घवराने की जरूरत नहीं है । कुछ ऐसे तकनीक भी मेडिकल क्षेत्र में आ गए हैं जिससे संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है और आज कल ऐसा देखा जा रहा है कि इस तरह के विधि अपनाकर लोग संतान सुख की प्राप्ति कर रहे है । एक से बढ़कर एक तकनीक और विषेशज्ञ के साथ होप आई भी एफ तैयार है निसंतान लोगों को संतान की सुख प्रदान करने का लिए । उक्त बातें होप आई भी एफ सेन्टर में सेमिनार के दौरान डा अनुजा सिंह और डाक्टर सिम्मी के साथ डा राकेश और डाक्टर संजीव ने संयुक्त रूप से कही। उन्होने बताया कि विश्व प्रसिद्ध तकनीक के साथ साथ लगभग पन्द्रह सालों से इस क्षेत्र मे काम कर रहे डाक्टरों की टीम है जो इस तरह के कार्य को करेगी । आने बाले महिलाओं और पुरुषों को किसी भी तरह की दिक्कतें ना हो इसके लिए होप आईं भी एफ ने अपने स्टाफ को इसके प्रति जागरूक कर दिया है । निसंतान से बंचित लोगों को सही लाभ मिल सके इसलिए होप आईं भी एफ सेन्टर ने अपना उद्देश्य रखा है ममता से मातृत्व की ओर ।
सेमिनार के मौके पर शहर के सैकड़ों डा मौजूद थे । डाक्टर प्रज्ञा मिश्रा , डाक्टर अजय आलोक , डा गितिका , डा अनिता सिंह , डा पुनम चौधरी भी मौजूद थीं ।