बिहार के महुआ में सांस्कृतिक कार्यक्रम पर बच्चों ने दिखाए जलवे

सांस्कृतिक कार्यक्रम पर बच्चों ने दिखाए जलवे
महुआ। रेणु सिंह
महुआ मंगरू चौक से अब्दुलपुर जाने वाली सड़क पर अब्दुलपुर परई रॉयल सोसाइटी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को 11वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने जलवे दिखाएं। उनके एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देख दर्शक झूम उठे।
यहां पर प्राचार्य राजकुमार, शिक्षक परवीन, बुसरा, के अलावा अखिलेश चौधरी रामकिशोर आदि दर्जनों लोग उपस्थित होकर बच्चों की हौसला अफजाई की। यहां बच्चों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देख लोग तालियां बजाने को मजबूर हुए। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन हिंदुस्तान के वरीय संवाददाता नवनीत कुमार ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि बच्चे भगवान की सूरत होते हैं। उन्हें अपनी कला दिखाने का अवसर मिलना चाहिए। यहां के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत उसे तरासने की है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां स्कूल के बच्चे काफी टैलेंट है। उनमें प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है। वह अपनी कला से लोगों को मंत्र मुग्ध करेंगे। उन्होंने स्कूल की उज्जवल भविष्य की कामना की। उनका स्वागत स्कूल की ओर से किया गया। यहां बच्चों के कार्यक्रम देखने के लिए लोगों की भीड़ जमी रही। कार्यक्रम के दौरान बारिश भी हुई। फिर भी दर्शक उनकी कला को देखने के लिए बैठे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!