18 दिवसीय कोचिंग कैंप का समापन किया गया।

बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के निर्देशानुसार स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत वैशाली जिले के कन्हौली में 18 दिवसीय कोचिंग कैंप का समापन मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर बिहार ए बनाम बिहार बी फुटबॉल के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वैशाली के विधायक सिद्धार्थ पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता सह दीक्षा ग्रुप आफ कंपनी के निदेशक मिंटू सिंह , नगर परिषद को पूर्व उपसभापति विजय कुमार, जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश प्रकाश सिंह, सचिव रविंद्र सिंह, एवं संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वैशाली के विधायक सिद्धार्थ पटेल ने कहा कि वैशाली और कन्हौली के लिए गौरव की बात है कि बिहार के अंडर 14 बालिका टीम का प्रशिक्षण कन्हौली में किया जा रहा है । उन्होंने अवसर पर कन्हौली खेल मैदान को मानक के अनुसार विकसित करने का आश्वासन दिया तथा कहा कि खेल मैदान में बाउंड्री, लाइट की व्यवस्था इत्यादि कराई जाएगी। ताकि खिलाड़ियों को परेशानी ना हो। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मिंटू सिंह ने कहा कि हम सभी मिलकर वैशाली जिले में खेल का विकास कर सकते हैं। उन्होंने इसके लिए संस्थान के सचिव को धन्यवाद किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के निर्देशानुसार स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बालिका अंडर 14 का ट्रायल कन्हौली खेल मैदान में कराया गया। ट्रायल के पश्चात 39 खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिन्हें 18 दिन का कोचिंग दिया गया। कोचिंग कैंप के पश्चात बिहार के अंडर 14 बालिका टीम का चयन किया गया। टीम पश्चिम बंगाल के मालदा में आयोजित होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी। मंगलवार को कन्हौली खेल मैदान में बिहार ए बनाम बिहार बी के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार ए ने बिहार बी को 3-0 पराजित किया। कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत कृति फाउंडेशन के सचिव सारिका कुमारी ने किया। इस अवसर पर खेल को बढ़ावा देने हेतु अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी अंशा सिंह, रजनी अलंकार, राजेश कुमार सिंह एवं निशी सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर वेद प्रकाश पटेल ने किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य कन्हाई कुमार झा, नवल सिंह, मनोज गुप्ता, रवि चौधरी, गुड्डू शुक्ला, रौशन सिंह , गोलू कुमार , पूर्व जिला पार्षद मनोज पटेल, मिथिलेश सिंह, उप मुखिया अनमोल कुमार को विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!