शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी का पूजा अर्चना संपन्न।

शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी का पूजा अर्चना संपन्न।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।

हाजीपुर ( वैशाली) जिले के सभी हिस्सों में शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना पूर्ण भक्ति भाव से की गई ।सभी दुर्गा पूजा पंडालो ,निजी स्थान में ,घरों में कलश स्थापना कर नवरात्रि का पवित्र पर्व मनाया जा रहा है। नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी का पूजा अर्चना पूर्ण भक्ति भाव विधि विधान के साथ संपन्न हुई। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवी ब्रह्मचारी ने पूर्व जन्म में पर्वत पुत्री के रूप में जन्म लिया। नारद जी के उपदेश के अनुसार भगवान शंकर को अपने पति रूप में प्राप्त करने के लिए कठिन तपस्या की ।बताते चले की यहां ब्रह्म शब्द का अर्थ तपस्या से है और ब्रह्मचारनी का अर्थ है तप का आचरण करने वाली ।देवी ब्रह्मचारी की पूजा करने से व्यक्ति को अपने हर कार्य में सफलता हासिल होती है। मां ब्रह्मचारिणी की उपासना करने वाला जातक सर्वत्र विजई होता है। वैशाली जिले के महुआ प्रखंड के प्रसिद्ध शक्ति स्थल गोविंदपुर सिंघाड़ा ,भवानी चौक, कुशहर, बरहर चौक, समसपुरा ,महुआ ,डोगरा ,मिर्जा नगर ,सुमेरगंज ,जहांगीरपुर सलखन्नी , मौदह, मंडईडीह, पातेपुर , सिमरबरा सहित अन्य जगहों पर पूर्ण भक्ति भाव के साथ शारदीय नवरात्रि पूजन वंदन कार्य चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!