DSP जियाउल हक के 10 हत्यारों को उम्रकैद: 11 साल बाद CBI कोर्ट का फैसला!
यूपी के प्रतापगढ़ में लाठी-डंडों से पीटकर गोली मार दी थी। इस मामले में हत्या का आरोप विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनके करीबी ग्राम प्रधान गुलशन यादव पर लगा था पर दोनो को पहले ही क्लीन चिट मिल चुकी है सीबीआई ने राजा भैया, गुलशन यादव, हरिओम, रोहित, संजय को क्लीन चिट दी थी। हालांकि, इस क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ डीएसपी की पत्नी परवीन फिर से कोर्ट चली गई थीं। इसके बाद कोर्ट ने क्लोजर रिपोर्ट खारिज कर दी थी। सीबीआई ने राजा भैया की मांग पर नार्को टेस्ट भी कराया था। दोषियों में फूलचंद यादव, पवन यादव, मंजीत यादव, घनश्याम सरोज, राम लखन गौतम, छोटेलाल यादव, राम आसरे, मुन्ना पटेल, शिवराम पासी, और जगत बहादुर पाल उर्फ बुल्ले पाल शामिल हैं। सभी को बुधवार कोर्ट में पेश किया किया गया। सजा सुनाए जाने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया। तहलका न्यूज़ चैनल के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट