17 अक्टूबर को पूर्व मध्य रेल में
स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के समापन समारोह का आयोजन
हाजीपुर-17.10.2024
पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर के महाप्रबंधक सम्मेलन कक्ष में आज 17.10.2024 को अपर महाप्रबंधक, श्री अमरेन्द्र कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, श्री सुरेश कुमार पासवान की अध्यक्षता में विगत एक महीने से चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा तथा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर महाप्रबंधक अमरेन्द्र कुमार ने स्वच्छता को सबकी जिम्मेवारी बताया तथा मुख्यालय के सभी विभागों को इसमें सहयोग करने में तत्पर रहने को कहा तथा पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था विभाग, हाजीपुर द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की । पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था विभाग, हाजीपुर द्वारा इन कार्यों को आगे भी जारी रखने की प्रतिबद्धता जतायी गयी तथा प्लास्टिक के उपयोग को कम करने हेतु, एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग को प्रतिबंधित करने एवं सभी में जागरूकता फैलाने हेतु महिला सफाई कर्मचारियों के बीच जूट के थैलों का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में पखवाड़ा के दौरान दिन-प्रतिदिन स्वच्छता हेतु किये जाने वाले क्रियाकलापों यथा-स्वच्छता शपथ, स्वच्छता दिवस, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ रेल पटरी, स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर, स्वच्छ प्रसाधन तथा एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रतिबंध हेतु अभियान आदि का विवरण प्रजेंटेशन के माध्यम से किया गया। इसके अलावा स्वच्छता ही सेवा के दौरान स्वच्छता हेतु चिन्हित कुल 381 इकाइयों (सीटीयू) एवं ब्लैक स्पॉटस में कराये गये गहन सफाई कार्यों का विवरण भी दिया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान स्वच्छ स्पर्धा का आयोजन किया गया था, जिसके अंतर्गत सभी विभागों के कार्यालयों की सफाई का निरीक्षण कराया गया था । इस स्वच्छ स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए क्रमशः प्रशासन, इंजीनियरिंग तथा यांत्रिक विभाग को अपर महाप्रबंधक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी