जन्मदिवस के अवसर पर डॉ ए के तिवारी ने टीबी मरीजों को लिया गोद
- एसीएमओ डॉ चंद्रा के देखरेख में यक्ष्मा मरीजों के बीच हुआ पौष्टिक पोषाहार का वितरण
- छः महीने तक उपलब्ध कराई जाएगी निःशुल्क पोषण पोटली
बेतिया, 21 अक्टूबर
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत बगहा अनुमण्डलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अशोक तिवारी ने 10 टीबी मरीजों को एवं ख़ुशी मेडिकल के मो. नुरैन ने 02, कुल 12 मरीजों का चयन कर गोद लेते हुए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला यक्षमा पदाधिकारी डॉ रमेश चंद्रा के देखरेख में यक्ष्मा मरीजों के बीच पौष्टिक पोषाहार का वितरण किया। टीबी रोगियों के बीच पोषाहार वितरण कार्यक्रम की शुरुआत एसीएमओ डॉ रमेश चंद्रा, उपाधीक्षक डॉ अशोक तिवारी, डॉ केबीएन सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर एएनएम स्कुल कैंपस में किया गया। पोषण पोटली मिलने पर यक्षमा मरीजों के चेहरे पर खुशी देखी गई। मौके पर जिले के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया की प्रधानमंत्री के इस अभियान पर समाजसेवी व सहयोग की भावना रखने वालों को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह जिला घनी आबादी वाला है। यहाँ काफी संख्या में टीबी के रोगी हैं। उनकी सहायता के लिए काफी संख्या में निक्षय मित्रों की आवश्यकता होगी। उन्होंने डॉ अशोक तिवारी को जन्मदिन के मौके पर निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को सहयोग करने पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इसी तरह से अगर लोग निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को गोद लें तो आसानी पूर्वक जिले के सभी टीबी मरीजों को गोद लिया जा सकता है। डॉ तिवारी ने बताया की टीबी मरीजों को अब 1000 रूपये प्रतिमाह 6 महीने तक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा टीबी मरीजों की खोज की जाती है। दवाओं के साथ जाँच भी उपलब्ध है।
टीबी से ग्रसित मरीजों की सेहत हेतु पोषण जरूरी :
डॉ रमेश चंद्रा ने बताया कि टीबी से ग्रसित होने पर मरीजों की सेहत बिगड़ जाती है। ऐसे में उन्हें दवाओं के साथ पौष्टिक आहार की जरूरत होती है। पोषक तत्वों की कमी की वजह से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्हीं पोषण की जरूरतों को पूरा करने में सहयोग के लिए निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों की मदद की जा रही है। उन्होंने बताया की निक्षय मित्र द्वारा टीबी मरीजों को 6 माह तक पौष्टिक आहार में भूना चना, सत्तू, सोयाबिन, अंडे, गुड़, मूंगफली, बिस्किट आदि खाद्य पदार्थो की पैकेट सूची के अनुसार वितरण कर सकते हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि टीबी मरीजों की मदद के लिए निक्षयमित्र की भूमिका निभाएं औऱ मानवता की सेवा के लिए आगे आएं। मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, डॉ रमेश चंद्रा, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार तिवारी, डॉ केबीएन सिंह, भीबीडीएस प्रकाश कुमार, मो नुरैन, सिफार के जिला प्रतिनिधि सिद्धांत कुमार, आईसीटीसी जिला पर्यवेक्षक रमेश रंजन, एलटी श्री भगवान कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।