जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में वैशाली जिले के अबाबकरपुर निवासी शहीद फहीमुन को महुआ विधायक ने दी श्रद्धांजलि.

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में वैशाली जिले के अबाबकरपुर निवासी शहीद फहीमुन को महुआ विधायक ने दी श्रद्धांजलि.
संवाददाता नसीम रब्बानी की रिपोर्ट.
हाजीपुर : श्रीनगर को रविवार रात हुए आतंकी हमले में, बिहार के तीन मजदूर भी शामिल थे. इस हमले में मारे गए मजदूरों में मोहम्मद हनीफ, कलीम और फहीम नासिर के घरों पर मातम पसरा है. वैशाली के फहीम सेफ्टी मैनेजर थे.

कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में जिन 7 लोगों की मौत हुई है उनमें बिहार के तीन मजदूर शामिल हैं. इनमें से एक वैशाली के कटहरा थाना क्षेत्र स्थित अबाबकर पुर गांव निवासी फहीम नासिर भी था, जो टनल में सेफ्टी मैनेजर के पद पर काम करता था. फहीम के घर जैसे ही मौत की खबर मिली वैसे ही घर पर कोहराम मच गया और शादी-ब्याह वाले घर मे मातमी सन्नाटा पसर गया. बूढ़ी मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.

बताया जा रहा है कि फहीम 8 साल से कश्मीर में था और इसी साल मार्च महीने में घर आया था. हालांकि, फहीम की पत्नी और चार बच्चे रांची में रहते हैं जो रांची से वैशाली के लिए निकल चुके हैं. इस घर पर फहीम की मां और भाई का परिवार रहता है. फहीम का शव भी कल तक पहुंचने की उम्मीद है.
इधर घरवालों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी मृतक के परिजनों को बिहार सरकार से मुआवजा देने की मांग की है. बता दें कि मृत फहीम के भाई की बेटी का निकाह 7 नवंबर को होना था जिसके लिए 5 नवंबर को वह घर आने वाला था, लेकिन उससे पहले ही वह आतंकियों की गोली का शिकार हो गया.
बता दें कि रविवार की रात जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों के किए हमले में बिहार के तीन मजदूरों की मौत हो गई थी. इस टेरर अटैक में एक डॉक्टर समेत छह मजदूरों की मौत हो गई थी. इसमें बिहार के तीन लोग- फहीम नासिर (वैशाली), मोहम्मद हनीफ और कलीम (मधेपुरा) भी शामिल हैं.

गांदरबल घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम परिजनों को सांत्वना देते हुए 2-2 लाख रुपये का मुआवजा और अन्य सहायता किये जाने की घोषणा की है. बता दें कि आतंकियों के इस हमले में एक डॉक्टर सहित कुल 7 लोगों की मौत हो गई थी.
आतंकी हमला पर मातम वैशाली में, शादी-ब्याह वाले घर में पसरा सन्नाटा, फहीमुन नासिर सेफ्टी मैनेजर थे.

इस दुख की घरी ने महुआ के लोकप्रिय राजद विधायक डा. मुकेश रौशन ने दुख व्यक्त करते हुए रामाशीष चौक पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।

जम्मू कश्मीर के आतंकी हमले में चेहराकलां प्रखंड निवासी टनल कंपनी के सेफ्टी मैनेजर फहीमुन नासिर का शव मंगलवार की सुबह उनके गांव पहुंचा। इससे पहले राजद विधायक डा. मुकेश रौशन ने दुख व्यक्त करते हुए रामाशीष चौक पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा बिहार से जो लोग पलायन करते हैं, दूसरे राज्यों में रोजी रोटी और परिवार को भरण-पोषण करने के लिए काम करने जाते है और उनकी आतंकवादी हमले में मौत हो जाती है। भारत सरकार और बिहार सरकार से विधायक ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी की
मांग की है।

डॉ मुकेश रौशन ने कहा की सडक दुर्घटना में जिसकी मौत होती है, तो बिहार सरकार से उन्हें चार लाख रुपए आर्थिक मदद की जाती है। लेकिन आतंकवादी हमले में मरने वाले लोगों को मात्र दो लाख रुपए दिया जा रहा है। विधायक ने कहा कि जम्मू कश्मीर में घटना के बाद भी आतंकवादी, आतंक फैला रहे हैं। आज सवाल उनसे है कि जो कहते थे कि कश्मीर में जमीन खरीद कर घर बनाएंगे, वो जवाब दे। आज भी लोगों के ऊपर आतंकवादी हमले हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!