बिहार वैशाली,ग्राम पंचायत योजना निर्माण समूह का गठन

ग्राम पंचायत योजना निर्माण समूह का गठन

  • स्वस्थ्य पंचायत, बाल हितैषी पंचायत जैसी योजनाओ पर होगा काम

वैशाली। आकांक्षी प्रखंड लालगंज जिला वैशाली के इतवारपुर सिसौला पंचायत में जीपीपीएफटी का गठन एवं बैठक का आयोजन मुखिया दिनेश राम की अध्यक्षता में की गई। इस टीम के गठन का मुख्य उद्देश्य पंचायत के सर्वांगीण विकास हेतु थीम एवं योजना का चयन समूह के सभी सदस्यों के साथ चर्चा एवं सहमति के बाद करके वार्षिक ग्राम पंचायत विकास योजना को ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करना है। योजना के स्वीकृति के उपरांत पंचायत में विकाश संबंधी कार्य को किया जाएगा।
इस बैठक में सहयोग करनेवाली संस्था पीरामल फाउंडेशन की ओर से उपस्थित प्रोग्राम लीडर मनोज कुमार ने कहा कि एलएसडीजी के अंतर्गत आनेवाली सभी 9 थीम के ऊपर विस्तार से बताते हुए उपस्थित जन समूह और प्रतिनिधियों से अपने पंचायत के लिए जरूरी योजनाओं का चयन करने में अपना सुझाव अवश्य दें। बैठक में सर्वसम्मति से स्वस्थ्य पंचायत, बाल हितैषी पंचायत और स्वच्छ और हरा भरा पंचायत के ऊपर काम करने का निर्णय लिया गया।
इसके अंतर्गत बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण, होम डिलीवरी मुक्त पंचायत, एनीमिया मुक्त पंचायत, फाइलेरिया मुक्त पंचायत, ड्रॉप फ्री पंचायत, सभी बच्चियों को प्री मेट्रिक छात्रविति, सभी योग्य फाइलेरिया मरीज को विकलांग सर्टिफिकेट का वितरण इन सभी संकेतकों को आगामी वर्ष की योजनाओं में शामिल करने का निर्णय लिया गया।

इस बैठक में स्थानीय मुखिया सहित, वार्ड मेंबर, सभी कर्मचारी, आंगनवाड़ी सेविका, आशा दीदी, महिला पर्यवेक्षिका, प्रधानाध्यापक और पीरामल फाउंडेशन की ओर से दिव्या भारद्वाज, पीयूष चंद्र, गांधी फेलो बलराम दास, कोमल सिंह और उर्वशी प्रजापति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!