कुएं में गिरने से मासूम की हुई मौत पर नहीं थम रहे परिजनों के आंसू
एसडीओ के निर्देश पर सीडीपीओ ने घटनास्थल का किया जांच
महुआ। रेणु सिंह
कुएं में गिरने से एक मासूम की हुई मौत पर परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है। घटना के दूसरे दिन शनिवार को भी परिजनों में चित्कार मची थी और उन्हें ढांढस बंधाने वालों का ताता लगा था। वहीं एसडीओ के निर्देश पर सीडीपीओ पहुंचकर घटनास्थल की जांच भी की।
प्रखंड की लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत अंतर्गत चकोली गांव के वार्ड संख्या 14 में बीते शुक्रवार की तड़के मासूम 5 वर्षीय प्रियांशु की मौत घर के पास रेलिंग विहीन कुआं में गिरने से हो गई थी। बताया जा रहा है कि कुआं रेलिंग विहिन है और चारों ओर से झाड़ी उगा है। जिसके कारण बच्चा को पता नहीं चला और वह उसमें जा गिरा। घर वालों का यह भी करना है कि बच्चा को बचाने के लिए मां राबड़ी देवी दौड़ी और कुएं में कूद गई। हालांकि वह बच्चे को बचा नहीं सकी। लोग पहुंचे जहां कुएं में गिरे मां और बेटा को निकाला। जिसमें मासूम प्रियांशु की मौत हो चुकी थी। वही चर्चा यह भी थी कि महिला बच्चे को लेकर कुएं में कूद गई।
एसडीओ के निर्देश पर सीडीपीओ ने की घटनास्थल की जांच:
एसडीओ किसलय कुशवाहा के निर्देश पर सीडीपीओ मीनाक्षी कुमारी शनिवार को घटनास्थल चकोली पहुंची। उन्होंने परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। मृत बच्चे की मां राबड़ी कुमारी से भी घटना की तहकीकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि मृत बच्चे के पिता प्रकाश राय बाहर रहते हैं। इधर घर के बगल में रेलिंग विहीन कुआं में मां बेटे गिर गए। जिसमें बच्चा की मौत हो गई। वही मां को लोगों ने बचा लिया। उन्होंने बताया कि कुआं के चारों ओर झाड़ी है। पूर्व में ही में भी कई लोग उसमें डूब चुके हैं। उक्त कुएं को मरम्मती कर उसे जालीनूमा लोहे का ग्रिल बनाकर ढकने को कहा गया है।
महुआ के लक्ष्मीनारारणपुर चकोली में मृत बच्चे की मां और अन्य परिजन से बातचीत करती सीडीपीओ।