हार्ट अटैक से पूर्व पार्षद सह रंगकर्मी के निधन पर शोक की लहर

हार्ट अटैक से पूर्व पार्षद सह रंगकर्मी के निधन पर शोक की लहर
महुआ। रेणु सिंह
पूर्व पार्षद सह जाने माने रंगकर्मी के निधन पर शनिवार को महुआ इलाके में शोक की दौड़ गई। यह खबर जैसे ही लोगों को मिली, उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
महुआ के कुशहर खास निवासी मृतक करीब 70 वर्षीय सुरेंद्र पासवान शास्त्री को शुक्रवार की देर रात दिल का दौरा पड़ने से अचानक निधन हो गया। स्व शास्त्री महुआ विधानसभा से दो बार प्रत्याशी रहे। वही एक बार जिला परिषद भी चुने गए। उन्हें नाट्य कला से काफी लगाव था। जीवन में उन्होंने सैकड़ों सामाजिक नाटक को लिखकर इसका मंचन भी किया। उनके निधन की खबर सुनकर महुआ इलाके के लोग घर पर पहुंचे और उनका अंतिम दर्शन किया।
नाटक खेलने से पहले जीवन को अलविदा कह दिया:
सुरेंद्र पासवान शास्त्री स्वर लिखित नाटक नयनतारा का मंचन करने वाले थे। जिसमें स्वयं के अलावा कलाकार में उनके पुत्र और पौत्र की भी भूमिका थी। बताया गया की नाटक में उनका मौत होना था। जिसके लिए बांस के सैय्या थी भी बनाए गए थे। नाटक के पूर्व उन्होंने असली सैय्या को स्वीकार कर धरती को नमन कह दिया। उनके निधन पर न सिर्फ राजनीतिक संगठनों बल्कि की रंग कर्मियों में गहरी शोक दौड़ गई है। घर पर पहुंच के जदयू के प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय, पूर्व उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार राय, उपेंद्र यादव, हिंदुस्तान मीडिया के नवनीत कुमार, समाजसेवी सुधीर कुमार मालाकार, विश्वनाथ विप्लवी, पिंकी कुमारी, कांग्रेस नेता संजय मिश्रा, शिक्षक नेता पंकज कुशवाहा आदि पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!