सीएमओ ने किया स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा ।
बलरामपुर। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की ब्लॉक स्तर पर नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा किया जाय। कार्यक्रमों की भौतिक तथा वित्तीय प्रगति के अभिलेखों को नियमित रूप से अपडेट किया जाय। नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव ,जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, नेत्र ज्योति अभियान, आशा चयन ,परिवार नियोजन , विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान सहित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों की समीक्षा किया गया। बैठक मे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी सिंह , डॉ मीनाक्षी चौधरी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी,जनपद व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों , कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। तहलका न्यूज़ के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट






