महुआ नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार में हर साल की भांति इस साल भी नवयुवक लक्ष्मी पूजा समिति की ओर से गुरुवार को दीपावली के दिन पूजा पंडाल में कलश स्थापित कर धन वैभव की देवी मां लक्ष्मी पूजा का आयोजन धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ किया गया । पुरानी बाजार में मां लक्ष्मी के साथ गणेश भगवान, माता सरस्वती, एवं भगवान कार्तिकेय का प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई । आचार्य संजय मिश्रा ने विधि विधान से पूजा कराए । माता का पट खुलते ही दर्शन करने के लिए उमड़ी भक्तजनों की भीड़। इस दौरान लक्ष्मी माता की जय, गणेश भगवान की जय आदि जयकारे से पूजा पंडाल गूंज उठा । पूजा के लिए महिलाओं की उमड़ी भीड़ । इस दौरान श्रद्धालुओं ने बम पटाखे भी फोड़े । तत्पश्चात पूजा समिति द्वारा लगा भोग प्रसाद श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया। पूजा समितियों द्वारा काफी भव्य व आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया । पूजा समिति के सदस्य ने बताया कि सभी के सहयोग से यहां पर लगभग 65 वर्षों से माता का प्रतिमा स्थापित कर पूजा होते आ रहा है। इस मौके पर विकाश जायसवाल,आशीष कुमार बिट्टू, विजय गुप्ता, मंटू चौधरी शंकर पटवा, विनोद गुप्ता , साहिल ठाकुर सोनू कुमार, मोहन सिंह, श्री भगवान चौधरी, पंकज ठाकुर , श्री राम चौधरी मंटू तिवारी अमन कुमार , विकाश गुप्ता, अजित पैटी, राजू भगत, अजय पैटी, मुकेश सिन्हा, अजय ठाकुर, प्रभात जायसवाल, बंसू कुमार, मनीष कुमार, मोनु कुमार दीपुद्द्त चौधरी, राजीव चौधरी, साहिल ठाकुर , विजय गुप्ता, जितेंद्र कुमार , मंटू तिवारी, अरविंद कुमार, सुधीर गुप्ता , सुमन कुमार, संतोष कुमार, कुमार कौशिक , राज कमल जायसवाल गोलु ठाकुर, आलोक कुमार नैतिक कुमार, आदि लोग उपस्थित थे।
