अंगद के पेड़ की तरह सूत्रों के अनुसार लगभग सात से दस सालों से जमे बैठे हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक पटना ( डीपीएम )विवेक कुमार का तबादला अब तक क्यों नहीं।
पटना: सालो बीत जाने के बाद भी बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी/अधिकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक पटना ( डीपीएम )विवेक कुमार का तबादला अब तक क्यों नही कही आला अधिकारी की मिली भगत तो नही। जिला स्वास्थ्य समिति पटना में जिला कार्यक्रम प्रबंधक पटना ( डीपीएम )विवेक कुमार अंगद की पेड़ की तरह लगभग सात से दस सालों से जमे बैठे है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक पटना ( डीपीएम )विवेक कुमार का पटना जिले के अंतर्गत कोई भी निविदा होता है तो उस सब मे इनकी भागीदारी होती है। सूत्रों के अनुसार से ज्ञान प्राप्त हुआ है कि इनकी पैरवी ऊपर तक है सफेदपोस के संरक्षण में फल फूल रहे है जिला कार्यक्रम प्रबंधक पटना ( डीपीएम )विवेक कुमार इस लिए आज तक इनका कोई भी कुछ नही बिगाड सका। और सात से दस सालों से जमे रहने के कारण भी कोई भी आला अधिकारी कुछ नही कर पाए। आला अधिकारी ना कोई बोलने वाला और ना कोई सुनने वाला। आखिर इसका जिम्मेदार कौन? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ही कहना है कि चाहे कोई भी अधिकारी हो यह रहे इनका तबादला तीन सालों में हो जाना चाहिए आखिर DPM विवेक कुमार में ऐसा क्या बात है कि इनको सात से दस सालों से एक ही जगह पर बैठा कर रखे हुए है।और मनमाना कार्य कर रहे है।