जनप्रतिनिधियों के सहयोग से खोजे जा रहे है यक्ष्मा के मरीज

जनप्रतिनिधियों के सहयोग से खोजे जा रहे है यक्ष्मा के मरीज

  • कैम्प का आयोजन कर बी.पी, शुगर, लंबाई, वजन और टीबी के संदिग्ध मरीजों की हुईं स्क्रीनिंग
  • अल्ट्रा पोर्टेबल डिजटल एक्सरे मशीन से टीबी मरीजों की होती है तुरंत पहचान

मोतिहारी, 27 नवंबर

जिले के जनप्रतिनिधी भी प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में मुख्य भूमिका निभा रहें है वहीं अपने क्षेत्र के लोगों को टीबी जैसे गंभीर बीमारी से बचाव के लिए जागरूक कर रहें है तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर कैंप लगवाकर लोगों की स्क्रीनिंग करवा रहें हैं।ताकि टीबी के मरीजों की सही समय पर पहचान हो एवं इसके प्रसार दर में कमी हो।
आज पकड़ीदयाल प्रखंड क्षेत्र के चैता पंचायत के मुखिया मिथलेश देवी के सहयोग से चैता पंचायत में वर्ल्ड विज़न इंडिया के द्वारा मेघा एक्सप्रेस हेल्थ कैम्प का आयोजन कर बी.पी, शुगर, लंबाई, वजन और टीबी के संदिग्ध मरीजों का स्क्रेनिंग अल्ट्रा पोर्टेबल डिजटल एक्सरे मशीन से किया गया। वहीं हेल्थ कैम्प का उद्घाटन चैता पंचायत के मुखिया श्रीमती मिथलेश देवी और वर्ल्ड विज़न इंडिया के जिला पर्यवेक्षक रंजन कुमार वर्मा ने बताया कि हेल्थ कैम्प में लगभग 125 लोगो का स्क्रेनिंग किया गया जिसमें से 39 टीबी के संदिग्ध रोगी पाये गये जिनका बलगम संग्रह कर नेट टेस्टिंग के लीये अनुमंडलिये अस्पताल पकड़ीदयाल में भेजा गया टेस्ट रिपोर्ट आने पर टीबी का मेडिसिन शुरू किया जायेगा एसटीएलएस ओमप्रकाश और एसटीएस सुमन कुमार ने बताया इस एक्सप्रेस हेल्थ कैम्प से जनमानस का काफी लाभ मिल रहा हैं अल्ट्रा पोर्टेबल से दो मिनट के अंदर एआई द्वारा रिजल्ट पता चल जाता हैं प्रधानमंत्री का लक्ष्य हैं प्रत्येक प्रखंड से दो दो पंचायत का चयनित कर उसे टीबी फ्री पंचायत बनना हैं उस पंचायत में ज्यादा तर कैम्प किया जा रहा हैं और एक्टिव केस फाइंडिंग किया जा रहा है जिन रोगियो का टीबी सस्पेक्ट करता हैं उस रोगी का बलगम भी संग्रह कर नेट टेस्टिंग के लिये भेजा जा रहा हैं ताकि उस पंचायत को जल्द से जल्द टीबी फ्री किया जा सके क्योंकि प्रधानमंत्री का जो लक्ष्य हैं 2025 तक टीबी फ्री इण्डिया बनाने का उसे सफल बनाया जा सके इसके लेकर विर्ल्ड विज़न इंडिया एनटीईपी को पूरा समर्थन कर रही हैं ताकि इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

मौके पर विर्ल्ड विज़न इंडिया के जिला पर्यवेक्षक रंजन कुमार वर्मा, मुखिया मिथलेश देवी, सुमन कुमार, ओमप्रकाश,स्टाफ नर्स, रुपा कुमारी, प्रवीन कुमार रेडियो ग्राफर महमद सैफ अली व अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!