महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने की आरओबी के प्रगति की समीक्षा

महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने की आरओबी के प्रगति की समीक्षा

हाजीपुर-06.12.2024

मुख्यालय, हाजीपुर में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने आज एक उच्चस्तरीय बैठक में पथ निर्माण विभाग (बिहार) के अपर मुख्य सचिव श्री मिहिर कुमार सिंह तथा बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड एवं बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अधिकारी के साथ बिहार राज्य में निर्माणाधीन/प्रस्तावित सड़क ऊपरी पुल (आरओबी) की कार्य प्रगति/अद्यतन स्थिति की समीक्षा की । बैठक में बिहार राज्य के पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में निर्माणाधीन/प्रस्तावित आर.ओ.बी. पर विस्तृत चर्चा हुई । पूर्व मध्य रेल के अपर महापबंधक श्री अमरेन्द्र कुमार एवं अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित थे ।

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड (BRPNNL) और बिहार राज्य रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (BSRDCL) द्वारा बिहार राज्य में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 28 ओर.ओ.बी. के लिए एमओयू पर सहमति हुई है । इनमें से 17 समपार पर निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ होगी । इसके अलावा 14 समपार फाटकों पर एप्रोच रोड बनाया जाना है, जिसका वर्क एवार्ड भी कर दिया गया है । इनमें से 05 आरओबी पर एप्रोच का कार्य पूरा किया जा चुका है जबकि शेष 09 पर कार्य जारी है । आर.ओ.बी. का निर्माण से संरक्षित रेल परिचालन एवं सुगम सड़क यातायात को सुनिश्चित होगा ।

(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!