लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर सूफ़ीशाह-मलंग (फकीर) समाज ने डॉ.भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई: सूफी जियारतअली शाह मलंग ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी
यूपी: हज़रत गंज चौराहा लखनऊ में सूफ़ीशाह-मलंग (फकीर) समाज ने बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इन्डिया के राष्ट्रीय महामन्त्री सूफी जियारतअली शाह मलंग ने बाबा भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। वही उनके द्वारा रचित संविधान के प्रति सभी धर्मों के लोगों को सम्मान देने की अपील की. इस मौके पर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा को सूफीशाह-मलंग (फकीर) समुदाय ने इसे “मानवता के खिलाफ अपराध” करार दिया और सरकार से न्याय की मांग की है. माल्यार्पण श्रद्धांजलि के अवसर पर (मुस्लिम राष्ट्रीय मंच) सूफी शाह मलंग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक ताहिर शाह और शाह समाज के अन्य कार्यकता भी मौजूद थे. तहलका न्यूज़ के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट