सुप्रिम कोर्ट के जज श्री के.वी.विश्वनाथन एवं हाई कोर्ट के जज श्री आशुतोष कुमार ने वैशाली के पूर्व जिला जज श्री दिनेश कुमार शर्मा के पुस्तक का किया विमोचन
पुस्तक विमोचन पर मानवाधिकार पत्रकारिता के संवाहक डॉ शशि भूषण कुमार ने दिया बधाई !
वैशाली जिले के पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दिनेश कुमार शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ‘पेटल्स एंड फ्रैगरेंस इन द फ्लावर ऑफ जस्टिस’
का लोकार्पण सुप्रिम कोर्ट नई दिल्ली के माननीय न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री के. वी. विश्वनाथन,हाई कोर्ट पटना के माननीय न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री आशुतोष कुमार,चाणक्या नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ) फैजान मुस्तफा एवं एम पी राज्य सभा डॉ अभिषेक मनु द्वारा पटना स्थित ताज होटल सिटी सेंटर के कॉन्फ्रेंस हाॅल में किया गया।
इस अवसर पर दर्जनों न्यायिक पदाधिकारी, वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं वरिष्ठ पत्रकार की उपस्थिति रही।
मानवाधिकार पत्रकारिता के संवाहक डॉ शशि भूषण कुमार ने श्री दिनेश कुमार शर्मा को बधाई देते हुए कहा है कि वैशाली जिला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश रहते हुए उन्होंने अत्यंत बेहतरीन कार्य किए है। वे मानवाधिकार संरक्षक व न्याय प्रिय व्यक्ति है। श्री शर्मा कानून के साथ-साथ लेखन,गायन एवं साहित्य कौशल के धनी हैं। श्री शर्मा को बधाई देने वालों में पत्रकार सुरेंद्र मानपुरी,अधिवक्ताओ में शशांक शेखर सिंह,हरिहर प्रसाद सिंह,रामनाथ शर्मा,तृप्ति नारायण सिंह,चन्द्रेश्वर सिंह,
मानवाधिकार कार्यकर्ता अमित कुमार ‘विश्वास’, प्रिंस गुप्ता, दीपक कुमार साह, कुंदन कृष्णा सहित अन्य प्रबुद्ध लोग शामिल रहे।