महाकुंभ-2025 के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए कन्याकुमारी एवं तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) से गया के मध्य कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
हाजीपुर: 26.12.2024
रेलवे द्वारा महाकुंभ-2025 के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनोें का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) और कन्याकुमारी से गया के मध्य साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा ।
- गाड़ी सं. 06005/06006 कन्याकुमारी-गया-कन्याकुमारी साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 06005 कन्याकुमारी-गया कुंभ मेला स्पेशल 06 एवं 20 जनवरी, 2025 (सोमवार) को कन्याकुमारी से 20.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए गुरूवार को 01.30 बजे गया पहुंचेगी । यहां से वापसी में गाड़ी सं. 06006 गया-कन्याकुमारी कुंभ मेला स्पेशल 09 एवं 23 जनवरी, 2025 (गुरूवार) को गया से 23.55 बजे खुलकर रविवार को 03.50 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी । इस ट्रेन का परिचालन मदुरई, चेन्नई एगमोर, वारंगल, जबलपुर, कटनी, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन के रास्ते किया जाएगा ।
- गाड़ी सं. 06021/06022 तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-गया-तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 06021 तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-गया कुंभ मेला स्पेशल 07.01.2025, 21.01.2025 एवं 04.02.2025 (मंगलवार) को तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) से 14.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए शुक्रवार को 01.30 बजे गया पहुंचेगी । यहां से वापसी में गाड़ी सं. 06022 गया-तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) कुंभ मेला स्पेशल 10.01.2025, 24.01.2025 एवं 07.02.2025 (शुक्रवार) को गया से 23.55 बजे खुलकर सोमवार को 10.15 बजे तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) पहुंचेगी । इस ट्रेन का परिचालन एर्णाकुलम टाउन, कोयंबटुर, विजयवाड़ा, वारंगल, गोंदिया, जबलपुर, कटनी, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन के रास्ते किया जाएगा ।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी