वर्ष 2025 में एनडीए की हो जाएगी विदाई : बैद्यनाथ चंद्रवंशी
महनार विधानसभा में एक लाख लोगों को बनाया जाएगा राजद का सदस्य
जंदाहा,30/12/2024
महानार विधानसभा स्तरीय सदस्यता अभियान अंतर्गत 2025- 28 के लिए राष्ट्रीय जनता दल जंदाहा द्वारा बस स्टैंड स्थित प्रखंड कार्यालय पर सदस्यता अभियान का आरंभ किया गया।
सदस्यता कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर एवं संचालन युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार राय ने किया।
मौक पर उपस्थित जिला अध्यक्ष बैद्यनाथ चंद्रवंशी ने कहा कि 2024 खत्म होते ही 2025 आएगा और इसके साथ ही भाजपा और एनडीए की भी विदाई हो जाएगी। बिहार में 2025 में महागठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन के सरकार के कार्यकाल में पांच लाख युवाओं को नौकरी दी गई। तीन लाख नौकरी प्रक्रियाधीन की गई। सरकार जाते ही छात्रों को लाठियों से पीटा जा रहा है। बिहार में पेपर लीक हो रहा है।
जिला प्रधान महासचिव संजय कुमार राय ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो माई-बहन मान योजना के तहत हर महिलाओं के खाते में हर माह ढाई हजार रुपए दिए जाएंगे। इसी तरह वृद्ध, विधवा व दिव्यांग को सामाजिक सुरक्षा के तहत दिए जा रहे चार सौ रुपये प्रति माह का पेंशन बढ़ाकर डेढ़ हजार रुपए प्रतिमाह किया जाएगा। महागठबंधन की बिहार में सरकार बनने के बाद एक व्यक्ति को 200 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी। 12 सौ रुपये में मिलने वाला गैस सिलेंडर मात्र पांच सौ रुपये में दिया जाएगा।
युवा राजद के जिला अध्यक्ष संजय पटेल ने कहा कि पूरे महनार विधानसभा में एक लाख राजद का सदस्य बनाया जाएगा। उन्होंने राजद के सभी स्थानीय नेता,अध्यक्ष से पार्टी की सदस्यता सभी लोगों को दिलाने की अपील की।
इस मौके पर मुख्य रूप से दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र राम,जिला उपाध्यक्ष महेश गुप्ता, जिला महासचिव जितेन्द्र कुमार लोहिया,रामइश्लोक राय,पूर्व प्रमुख प्रवीण कुमार उर्फ लाठी राय, राजद प्रखंड महासचिव भोला राय,युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज राय, युवा राजद नेता मुकेश कुमार चौधरी, कृष्णनंदन साहनी,बलराम राय,कैप्टन बैद्यनाथ ठाकुर,शिवनाथ राय,पंचायत समित सदस्य जितेंद्र ठाकुर, विद्यानंद यादव, हरेराम साहनी, मनोज राय,रत्नेश राय,समीर यादव, पंकज मेहरा,विनय भूषण, किसनदेव राय समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।