पटना और दुमका के मध्य चलने वालीगाड़ी सं. 13334/13333 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस का परिचालन प्रतिदिन

पटना और दुमका के मध्य चलने वाली
गाड़ी सं. 13334/13333 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस का परिचालन प्रतिदिन

हाजीपुर: 31.12.2024

पटना और दुमका के मध्य चलने वाली गाड़ी सं. 13334/13333 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस के परिचालन के दिनों के संबंध में पिछले दिनों जारी अधिसूचना में प्रतिदिन के स्थान पर साप्ताहिक चलने की सूचना प्रकाशित हुई थी ।

उपरोक्त के आलोक में स्पष्ट किया जाता है कि गाड़ी सं. 13334/13333 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस के परिचालन के दिनों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। इस ट्रेन का पटना और दुमका के मध्य परिचालन प्रतिदिन जारी रहेगा ।

(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!