पूर्व प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह के सम्मान में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा,
देसरी, 31.12.2024
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय कुमार यादव के नेतृत्व में देसरी के धर्मपुर में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
मौके पर मौजूद प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रतिनिधि रंजीत पंडित ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी ने भारत के अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर देश को आगे बढ़ाए, उनके आर्थिक नीति के कारण ही आज देश कई क्षेत्रों में अव्वल है। उनके नेतृत्व में सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, मनरेगा जैसे कार्य के लिए देश सदैव उनका स्मरण करेगा।
संजीव कुमार यादव एवं सोहन कुमार ने कहा कि उनके निधन से पार्टी को बहुत बड़ी क्षति हुई है, जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती है।
श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में मुख्य रूप से रंजीत पंडित, विजय कुमार यादव, संजीव कुमार यादव, सोहन कुमार, सुबोध पासवान, अविनाश पटेल, राकेश सिंह, विद्यानंद, प्रदीप कुमार सिंह, संजय यादव, अजीत कुमार सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।