पटना से आनंद विहार, गया से कोयंबत्तूर,
तथा मुजफ्फरपुर से पुणे एवं सिकंदराबाद के मध्य स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
हाजीपुर: 02.01.2025
रेलयात्रियों की सुविधाजनक आवागमन हेतु पटना से आनंद विहार टर्मिनस, गया से कोयंबत्तूर तथा मुजफ्फरपुर से पुणे एवं सिकंदराबाद के मध्य स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर से उधना के लिए एक वन-वे स्पेशल का भी परिचालन किया जाएगा जिनका विवरण निम्नानुसार है –
- गाड़ी सं. 03255/03256 पटना-आनंद विहार टर्मिनस-पटना स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 03255 पटना-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02.01.2025 से अगले आदेश तक (दिनांक 12.01.2025, 30.01.2025, 02.02.2025 एवं 13.02.2025 को छोड़कर) पटना से रविवार एवं गुरूवार को आनंद विहार टर्मिनस के लिए किया जाएगा । पटना से यह स्पेशल ट्रेन 22.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.35 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03.01.2025 से अगले आदेश तक (दिनांक 13.01.2025, 31.01.2025, 03.02.2025 एवं 14.02.2025 को छोड़कर) आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को पटना के लिए किया जाएगा । आनंद विहार टर्मिनस से यह स्पेशल ट्रेन 23.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.35 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, तथा गोविंदपुरी स्टेशनों पर रूकेगी ।
- गाड़ी सं. 03679/03680 गया-कोयंबत्तूर-गया साप्ताहिक स्पेशल (प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर-वरंगल-विजयवाड़ा-काटपाडी-सेलम के रास्ते) – गाड़ी सं. 03679 गया-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन 04.01.2025 से अगले आदेश तक (दिनांक 11.01.2025, 25.01.2025, 01.02.2025 एवं 08.02.2025 को छोड़कर) गया से प्रत्येक शनिवार को 19.35 बजे खुलकर 20.21 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 20.56 बजे सासाराम, 21.30 बजे भभुआ रोड, 22.40 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए सोमवार को 18.30 बजे कोयंबत्तूर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 03680 कोयंबत्तूर-गया साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन 07.01.2025 से अगले आदेश तक (दिनांक 14.01.2025, 28.01.2025, 04.02.2025 एवं 11.02.2025 को छोड़कर) कोयंबत्तूर से प्रत्येक मंगलवार को 07.50 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए गुरूवार को 05.05 बजे डीडीयू, 05.56 बजे भभुआ रोड, 06.30 बजे सासाराम एवं 07.03 बजे अनुग्रह नारायण रोड रूकते हुए 09.15 बजे गया पहुंचेगी ।
- गाड़ी सं. 05293/05294 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशलः- गाड़ी संख्या 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन दिनांक 07.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को (दिनांक 14.01.2025, 28.01.2025, 04.02.2025, 11.02.2025 तथा 25.02.2025 को छोड़कर) किया जाएगा । मुजफ्फरपुर से यह स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 10.40 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए बुधवार को 23.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 09.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक गुरूवार को (दिनांक 16.01.2025, 30.01.2025, 06.02.2025, 13.02.2025 तथा 27.02.2025 को छोड़कर) किया जाएगा । सिकंदराबाद से यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरूवार को 03.55 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 17.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।
- गाड़ी सं. 05289/05290 मुजफ्फरपुर-पुणे-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशलः- गाड़ी संख्या 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 06.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को (दिनांक 13.01.2025, 27.01.2025, 03.02.2025, 10.02.2025 तथा 24.02.2025 को छोड़कर) किया जाएगा । मुजफ्फरपुर से यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 19.25 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए बुधवार को 06.25 बजे पुणे पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 08.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को (दिनांक 15.01.2025, 29.01.2025, 05.02.2025, 12.02.2025 तथा 26.02.2025 को छोड़कर) किया जाएगा । पुणे से यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 10.00 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 21.50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।
- गाड़ी सं. 05299 मुजफ्फरपुर-उधना वन-वे स्पेशल: गाड़ी संख्या 05299 मुजफ्फरपुर-उधना वन-वे स्पेशल दिनांक 04.01.2025 को मुजफ्फरपुर से 13.30 बजे प्रस्थान कर 14.30 बजे हाजीपुर, 15.40 बजे पाटलिपुत्र, 16.13 बजे दानापुर, 16.43 बजे आरा, 17.28 बजे बक्सर, 19.15 बजे डीडीयू रूकते हुए अगले दिन 19.30 बजे उधना पहुंचेगी ।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी