प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम बनने के बाद से लगातार इस परंपरा को निभा रहे हैं. ये 11वीं बार होगा जब पीएम मोदी चादर को अजमेर शरीफ दरगाह पर भेजेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को औपचारिक चादर सौंपेंगे. यह चादर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाई जाएगी. हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 813वां उर्स 28 दिसंबर, 2024 को शुरू हुआ था.