केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना में 100 दिवसीय टी.बी. मुक्त भारत जन-जागरूकता भागीदारी अभियान का आयोजन
हाजीपुर: 15.01.2025
आज दिनांक 15.01.2025 को पटना स्थित केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 100 दिवसीय टी.बी. मुक्त भारत जन-जागरूकता भागीदारी अभियान के तहत डा. सुबोध कुमार मिश्रा, चिकित्सा निदेशक के दिशा निर्देशन में एक विशेष सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) का आयोजन किया गया जिसमें प्रजेंटेंशन के माध्यम से टी.बी. (क्षय रोग) के लक्षणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
आज का यह आयोजन आनेवाले दिनों में होने वाली सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) श्रृंखला की पहली कड़ी थी । आगे के आयोजनों में टी.बी. (क्षय रोग) से संबंधित नवीनत्तम चिकित्सा अनुसंधान, तकनीकें, निदान और उपचार के नवीनत्तम तरीके, टीकाकरण, बचाव आदि विशयों पर संगोष्ठियां आयोजित की जायेंगी ।
इस अवसर पर चिकित्सा निदेशक, डा. सुबोध कुमार मिश्रा एवं अस्पताल के अन्य चिकित्सकगण, पारा मेडिकल कर्मचारीगण शामिल हुए।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी