फाइलेरिया मुक्त पंचायत के लिए ग्राम पंचायत योजना एवं सुविधा टीम का हुआ गठन
-10 फरवरी से होगा सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का आगाज
वैशाली। चेहराकला प्रखंड के सुमेरगंज पंचायत को फाइलेरिया मुक्त पंचायत ग्राम बनाया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को आम सभा की बैठक कर ग्राम पंचायत योजना एवं सुविधा टीम का गठन किया गया। यह सुविधा टीम 10 फरवरी से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान में भी लोगों के बीच जागरूकता फैलाएगी। इसके अलावा यह सुविधा टीम स्वस्थ पंचायत, स्वच्छता और शिक्षा पर भी काम करेगी। फाइलेरिया मुक्त पंचायत के लिए सुमेरगंज पंचायत के मुखिया श्रीमती वीणा देवी ने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि 10 फरवरी को फाइलेरिया मुक्त पंचायत बनाने के लिए हम सभी दवा का सेवन अवश्य करें एवं फाइलेरिया मुक्त पंचायत बनाने में स्वास्थ्य कर्मियों को मदद करें।
सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन से पीयूष, कृष्ण देव एवं कोमल के द्वारा बैठक का संचालन किया गया एवं फाइलेरिया उन्मूलन हेतु आगामी 10 फरवरी से चलाए जाने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यकम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।