इस्लाम मज़हब के महान चिंतक एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक केंद्रीय अधिकारी आरएसएस आदरणीय इंद्रेश कुमार जी की अध्यक्षता में और राष्ट्रीय संयोजक-अफजाल, इस्लाम अब्बास, रजा रिजवी, ताहिर शाह राष्ट्रीय संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच(सूफी शाह मलंग प्रकोष्ठ) सहित मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की राष्ट्रीय कोर कमेटी यूपी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री आवास कालीदास मार्ग, लखनऊ में सूफ़ीशाह-मलंग (फकीर) समुदाय से संबंधित सरनेम-शाह, साईं, अल्वी, मलंग, मदार उपनाम का समावेशन को लेकर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महराज से मुलाकात की तथा विकास से सम्बंधित विभिन्न विषयो पर चर्चा हुई…तहलका न्यूज़ चैनल के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट तहलका न्यूज़ चैनल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें मिट्ठू शाह से मोबाइल नंबर 9198041777 पर ईमेल Email tahalkanewsindia@gmail.com