राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का महुआ विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए जनसंपर्क अभियान तेज।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
हाजीपुर( वैशाली )राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, वैशाली इकाई द्वारा महुआ विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 19 जनवरी, रविवार को महुआ के गांधी मैदान में आयोजित की गई है। इसकी तैयारी तथा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के लिए जिला अध्यक्ष पारस नाथ गुप्ता के नेतृत्व में गांव-गांव का दौरा किया जा रहा है। इस क्रम में सुपौल टरिया,जहांगीरपुर सलखन्नी , समसपुरा ,सिंघाड़ा उत्तरी ,दक्षिणी, मंगरोहीया सहित कई पंचायत का दौरा किया गया। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए जिला अध्यक्ष पारस नाथ गुप्ता ने बताया कि यह कार्यकर्ता सम्मेलन महुआ विधानसभा स्तरीय है, जिसमें इस विधानसभा क्षेत्र के चेहराकला एवं महुआ प्रखंड के सभी कार्यकर्ता एवं नेता भाग लेंगे। सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस करेंगे ।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रिंस राज पासवान, पूर्व सांसद चंदन सिंह ,यशराज पासवान सहित कई प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के नेता भाग लेंगे ।इस सम्मेलन के द्वारा यह तो स्पष्ट दिखाई देने लगा है की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी अपना दमखम के साथ विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करेगी ,जिसकी तैयारी के रूप में यह सम्मेलन देखा जा रहा है ।पूरे विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे, इसकी जानकारी पार्टी के वैशाली जिला छात्र अध्यक्ष प्रकाश कुमार चंदन ने दी। इस मौके पर सुनील कुमार ,रामबाबू पासवान सहित अन्य कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।