सूफ़ीशाह मलंग प्रकोष्ठ MRM ही कर सकती है फकीर समाज का विकास
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी से मुलाकात के बाद फकीर मूल जाति से संबंध रखने वाले उपनाम शाह साई अल्वी मलंग मदार का समावेशन किए जाने को लेकर समाज पूरी तरह आश्वस्त दिखा
राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चांदनी शाहबानो राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इन्डिया ने फकी समाज की तथाकथित तंजीमो पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मैं हिन्दुस्तानी मुस्लिम फकीरों से एक विशेष अनुरोध करना चाहती हूं। समाज और आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप अपने निजी स्वार्थ, मतभेद, मनभेद और कट्टरता को त्याग कर समाज हित में एकजुटता दिखाए। ये मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ही है जो सूफीशाह-मलंग (फकीर) समुदाय का विकास कर सकती है।” उन्होंने आगे कहा, “ मुस्लिम समाज के झूठे हितैषी सरकारों ने जिस तरह फकीर समाज को मुख्यधारा से दूर रखा वो माफ़ी के लायक नहीं है। यह एहसास आज समाज के बुद्धिजीवियों को अच्छे से हो चुका है, इसलिए अब पूरे देश में एक ही आवाज गूंज रही है, ‘ वोट, नोट चंदा बिरयानी वाली तंजीम फकीर समाज नहीं सहेगा ‘ बदल के रहेंगे। अब समाज विकास की धारा चाहती है और मुझे खुशी है कि समाज का विश्वास हमारे मार्गदर्शक भाई साहब इंद्रेश कुमार जी पर है। भाई साहब पर ये विश्वास इसलिए है, क्योंकि उन्होंने फकीर समाज की समस्याओं को पूरे देश के सामने पारदर्शिता से प्रस्तुत किया है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) ने गरीब पिछड़ा मुसलामानों को मुख्यधारा में लाने के मक़सद से सूफीशाह मलंग प्रकोष्ठ और राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इन्डिया संगठन के माध्यम से फकीर समाज के सपनों को पूरा करने वाली राष्ट्रवादी मुस्लिम संगठन है। आने वाले 10 साल फकीर समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण। चांदनी शाहबानो ने बताया कि आज हम फकीर समाज के लोग 2025 में 1947 की आज़ादी को महसूस कर रहे हैं। जबकि सदी बीत चुके हैं यानी हमारे समाज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबा मजनूं शाह मलंग, अहमदउल्ला शाह सहित सैकड़ों सूफीसंत फकीर मलंगो ने जो देश के लिए कुर्बानिया दी हैं उसका इनाम आज मोदी और योगी की भाजपा सरकार दे रहीं हैं।उन्होंने आगे कहा, हमारे बुजुर्ग भारत को स्वतंत्र विकसित राष्ट्र बनते हुए देखना चाहते थे। आज हम उसके भागीदार होंगे। फकीर समाज आधुनिकता के एक नए दौर से गुजरते हुए देखेंगे। विकसित समाज के इस सफर का एक बहुत बड़ा पड़ाव जल्द ही आने वाला है। जब भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेश से और इस्लाम मज़हब के महान चिंतक केंद्रीय अधिकारी आरएसएस भाई साहब इंद्रेश कुमार जी के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन में अति पिछड़ा मुस्लिम फकीर समाज देश की मुख्यधारा में जुड़कर सबसे बड़ी आर्थिक, सामाजिक, शिक्षित, राजनीतिक ताकत बनेगा। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक डा़ इंद्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन में चार जनवरी को एमआरएम का प्रतिनिधि मंडल सूबे के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी से मुलाकात के बाद फकीर मूल जाति से संबंध रखने वाले उपनाम शाह साई अल्वी मलंग मदार का समावेशन किए जाने को लेकर समाज पूरी तरह आश्वस्त दिखा। कहा , “मुझे विश्वास है कि अन्य राज्यों की भांति यूपी में भी फकीरों के उपनाम का कमल खिलने वाला है। “मैं समाज के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं और स्थानीय तंजीमो के प्रमुख से कहूँगी कि पूरी निष्ठा के साथ एक नई राह में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का संकल्प तालीम तहज़ीब और तरक्की से उन्हें परिचित कराइए। ये हमारे आदर्श इंद्रेश कुमार ही है, जो फकीरों को, देश दुनिया की बेहतरीन समाज का गौरव दिला सकते है।”(मुस्लिम राष्ट्रीय मंच) सूफीशाह-मलंग प्रकोष्ठ ने पिछले साल पार्लियामेंट में मुस्लिम समुदाय में ही एक अलग औकाफ वक्फ बोर्ड सूफ़ीशाह-मलंग (फकीर) समाज के लिए मांग की है जो समाज में सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा और विकास संबंधी पहल है इस उद्देश्य से एक ऐसा सामाजिक बदलाव होगा जो जड़ों से जुड़े रहने का एहसास दिलाने के साथ हमारे विरासत को भी दर्शाता रहेगा। तहलका न्यूज़ चैनल के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट। समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें मिट्ठू शाह से मोबाइल नंबर 9198041777 पर