अधिकारियों की मिली भगत से नहीं बन रहा है आधार कार्ड: ऋतिक चौरसिया
तुलसीपुर/बलरामपुर आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा नगर तुलसीपुर में आधार कार्ड के लिए भटक रहे लोगों की समस्याओं को देखते हुए तुलसीपुर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जिस पर उप जिलाधिकारी ने तुलसीपुर नगर में जल्द से जल्द आधार पंजीकरण शुरू करवाने का आश्वासन दिया। समय पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री/जिला संयोजक आईटी सेल ऋतिक चौरसिया ने समस्याओं को अवगत कराते हुए बताया कि पूर्व में डाकघर पर आधार कार्ड बनाए जा रहा था परंतु अब तकनीकी कारण से बंद कर दिया गया है जिस पर लोग दर-दर भटक रहे हैं, बच्चों के स्कूल प्रवेश में समस्या उत्पन्न हो रही है साथ ही राशन कार्ड धारकों को ईकेवाईसी करने में समस्या उत्पन्न हो रही है।
वहीं राष्ट्रीय युवा कशौधन वैश्य महासभा जिला उपाध्यक्ष अमित कसौधन ने तुलसीपुर नगर में जल्द से जल्द आधार पंजीकरण शुरू करने को लेकर उप जिलाधिकारी को अवगत कराया।
समय पर युवा मोर्चा मंडल महामंत्री ऋतिक चौरसिया,राष्ट्रीय युवा कशौधन वैश्य महासभा जिला उपाध्यक्ष अमित कशौधन, मंडल मंत्री किशन सोनी एवं अन्य कार्यकर्तागढ़ उपस्थित रहे। तहलका न्यूज़ के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट


