तुलसीपुर नेशनल मेडिको आर्गनाइजेशन ने सीमावर्ती क्षेत्र में लगाया फ्री मेडिकल कैंप

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर- नेशनल मेडिको आर्गनाइजेशन अवध व गोरक्ष प्रान्त तथा गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीणों के इलाज हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया जिसमें नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन(नीमा) के चिकित्सकों ने विभिन्न गांवों में मौजूद रहकर मरीजों का परीक्षण व इलाज किया। नीमा अध्यक्ष डा. मो.शरीफ खां ने बताया कि सीमावर्ती गांवों में निवास करने वालों को अक्सर स्वास्थ्य सेवाओं की कमी का सामना करना पड़ता है जिसकी कमी के चलते मरीजों को इलाज हेतु शहरों में जाना पड़ता है जिसके कारण उन्हें धन और समय की हानि होती है।इसीलिए स्वास्थ्य सेवाओं के ऐसे आयोजन से उन्हें निःशुल्क विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज की सुविधा मिल जाती है।इस कार्य मे नीमा के दर्जनों चिकित्सक शिविर में हिस्सा लेकर मरीज़ों का इलाज कर रहे हैं इसके साथ शासन द्वारा समय समय पर आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता/टीकाकरण कार्यक्रमों में भी नीमा के चिकित्सक भरपूर सहयोग करते हैं।डा प्रदीप दुबे,डा अभिषेक,डा रवि मिश्र,डा आलोक सिंह,डा जमील,डा इशदेव सहित अनेक चिकिसकों ने विभिन्न जगहों पर आयोजित शिविरों में मरीज़ों का इलाज किया गया. तहलका न्यूज़ के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट. समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें मिट्ठू शाह से मोबाइल नंबर 9198041777 पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!