टैगोर किड्स एंड हाई स्कूल में तीन दिवसीय Annual Sports Summit – 2025 का भव्य आयोजन किया गया हाजीपुर शहर के मेदिनीमल स्थित टैगोर किड्स एंड हाई स्कूल में तीन दिवसीय Annual Sports Summit – 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह के प्रथम दिन का उद्घाटन फीता काट कर स्कूल के निदेशक डॉ शशि भूषण कुमार,अतिथि कराटे कोच प्रिंस कुमार एवं चर्चित खिलाड़ी काजल यादव ने किया। स्कूल निदेशक ने आगत अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया। अतिथियों ने बच्चों को कैसे और क्यों खेल कूद में भाग लेना चाहिए उस पर अपनी बात रखी। पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद से बच्चें स्वास्थ्य रहते हैं और बच्चों का दिमाग भी स्वस्थ होता है।आज क्लास नर्सरी,एल के जी और यू के जी के भाग लिया। गांधी ग्रुप,लालबहादुर शास्त्री ग्रुप,रानी लक्ष्मी बाई ग्रुप नेहरू ग्रुप,शिवाजी ग्रुप,महाराना प्रताप ग्रुप,इंद्ररा गांधी ग्रुप एवं भोटु पतलू ग्रुप के बच्चों ने भाग लिया। अवसर पर सभी बच्चे एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं ने अपनी-अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।आज के चयनित बच्चों को अतिथियों द्वारा 12 फरवरी को पुरस्कृत किया जायेगा।
