*बलरामपुर *डीएम पवन अग्रवाल ने जिला मेमोरियल चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षणडीएम ने चिकित्सालय में मरीजों से की वार्ता , मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के दिए निर्देशजिला मेमोरियल चिकित्सालय के पैथोलॉजी में दोपहर 12 तक ही जांच होने पर डीएम ने जताई नाराजगी , समयावधि बढ़ाते हुए 2 बजे तक जांच किए जाने के दिए निर्देशजिला मेमोरियल चिकित्सालय में एक्स-रे किए जाना अपेक्षाकृत कम पाए जाने पर डीएम ने जताई नाराजगी , बाहर से एक्स- रे करवाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी
डीएम ने वार्डों में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था एवं बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने का दिया निर्देश* 10 फरवरी 2025 को
बलरामपुर जनपद में जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित कराए जाने हेतु डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा जिला मेमोरियल चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी ट्रीटमेंट कक्ष , डेंगू वार्ड , फार्मासिस्ट कक्ष , एंटी रेबीज वैक्सीनेशन , जनरल वार्ड , पैथोलॉजी लैब, एक्स रे कक्ष , औषधि भंडारण कक्ष , जेरिपैट्रिक वार्ड आदि जायजा लिया। डीएम द्वारा मरीज से वार्ता किए जाने के दौरान हाइपोग्लाइसीमिया के मरीज को रेफर किए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की एवं मरीज का चिकित्सालय में ही भर्ती रखते बेहतर इलाज के निर्देश दिए। चिकित्सालय में डेंगू वार्ड बंद पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की , उन्होंने कहा कि वार्ड में साफ सफाई एवं उपयोग में लाए जाने के निर्देश दिए। फार्मासिस्ट कक्ष बंद पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया। जनरल वार्ड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्ड में बेहतर साफ सफाई , भर्ती मरीजों को साफ सुथरे चादर , कंबल आदि उपलब्ध कराए जाना सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।
पैथोलॉजी लैब के निरीक्षण के दौरान दोपहर 12 तक ही मरीजों की जांच किए जाना पाया गया , जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की एवं लैब टेक्नीशियन के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए , उन्होंने कहा कि पैथोलॉजी में जांच किए जाने की समयावधि बढ़ाते हुए 2:00 बजे तक मरीजों की जांच किया जाए।
एक्स-रे कक्ष के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या के अपेक्षाकृत एक्स- रे काफी कम पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की , उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बाहर से एक्स रे कराए जाना पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने औषधि भंडारण कक्ष का निरीक्षण किया एवं स्टॉक रजिस्टर से दवाओं का मिलान कराया । डीएम ने अस्पताल में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था , मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी , सीएमएस जिला मेमोरियल चिकित्सालय व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे। तहलका न्यूज़ के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट







